About
स्मार्ट किड्स एंड फाइन आर्ट क्लासेस जिसकी शुरुआत 2010 में हुई। और लगातार हमें पालक और प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा गणमान्यो द्वारा सराहा गया है। हम अपनी कार्यकुशलता और दक्षता में लगातार अपग्रेड और इंप्रूवमेंट करते आ रहे हैं। हमारी क्लासेस में स्टूडेंट को fun और learn की टेक्निक पर एजुकेट किया जाता। है जिससे बच्चों की बौद्धिक क्षमता का सर्वांगीण विकास हो सके।
Mission
स्मार्ट किट एंड फाइन आर्ट्स क्लासेस के छात्र शिक्षा के क्षेत्र में बदलते हुए आधुनिक माहौल में अपने अंदर की क्रिएटिविटी को निखार सके पहचान सके और अपना योगदान समाज को बेहतर बनाने के लिए दे।
Vision
हम निरंतर गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने का वादा करते हैं।
Message from Director's Desk
वर्तमान समय की आधुनिक शिक्षा प्रणाली में छात्रों के ऊपर UNDERSTANDING A SUBJECT AND PERFORMANCE HIMSELF. इनका बहुत ज्यादा प्रेशर होता है। अक्सर यह देखा गया है। कि इस स्थिति में स्टूडेंट्स अकैडमी स्टडी से अटैचमेंट नहीं बना पाते हैं। इस स्थिति में एक सरल वैज्ञानिक पद्धति है जिसे Improving Creativity A Child का जाता है। क्रिएटिव का मीनिंग है ऐसा जो कभी सोचा नहीं गया, उसका चित्रांकन करना।यही वह क्षण होता है, जब आप किसी असीमित और निराकार उपलब्धि की ओर अपना पहला कदम बढ़ाते हैं। इस महान क्रिएटिविटी की प्रेरणा हमें Steve Jobs से मिलती है। जो एप्पल के संस्थापक है। उन्होंने बचपन में सीखी कैलीग्राफी का प्रयोग कंप्यूटर की भाषा बनाने के रूप में प्रयोग किया था। ऐसे ही कोई महान प्रेरणादाई उद्देश्य फन एंड लर्न के माध्यम से हमारी क्लासेस में दिया जाता है। इससे छात्रों का स्वयं से स्वयं की क्रिएटिविटी से परिचय होता है। धन्यवाद
Director
Namita Kumari
M.Ed & B.Ed
M.Com.
M.A.
Economics & Hindi
BFA(Fine Arts)
Yoga (Visarad)
Message from Director's Desk
वर्तमान समय की आधुनिक शिक्षा प्रणाली में छात्रों के ऊपर UNDERSTANDING A SUBJECT AND PERFORMANCE HIMSELF. इनका बहुत ज्यादा प्रेशर होता है। अक्सर यह देखा गया है। कि इस स्थिति में स्टूडेंट्स अकैडमी स्टडी से अटैचमेंट नहीं बना पाते हैं। इस स्थिति में एक सरल वैज्ञानिक पद्धति है जिसे Improving Creativity A Child का जाता है। क्रिएटिव का मीनिंग है ऐसा जो कभी सोचा नहीं गया, उसका चित्रांकन करना।यही वह क्षण होता है, जब आप किसी असीमित और निराकार उपलब्धि की ओर अपना पहला कदम बढ़ाते हैं। इस महान क्रिएटिविटी की प्रेरणा हमें Steve Jobs से मिलती है। जो एप्पल के संस्थापक है। उन्होंने बचपन में सीखी कैलीग्राफी का प्रयोग कंप्यूटर की भाषा बनाने के रूप में प्रयोग किया था। ऐसे ही कोई महान प्रेरणादाई उद्देश्य फन एंड लर्न के माध्यम से हमारी क्लासेस में दिया जाता है। इससे छात्रों का स्वयं से स्वयं की क्रिएटिविटी से परिचय होता है। धन्यवाद
Contact
Panchsheel Nagar (West) Near Satsang Temple, Charoda (B.M.Y) Chattisgarh 490025